देहरादून,विश्व कप क्रिकेट के महामुकाबले में भारत ने हमेशा की तरह अपनी विजय गाथा बरकरार रखी,वर्षावधित आज मैच में पाक को 89 रनों से हराकर विश्व कप में पाक को कभी न जीतने वाले मैचों की संख्या 7 हुई,
भारतीय क्रिकेट टीम का विशेष धन्यवाद जिन्होंने देश को एक गौरवशाली पल दिया।पाकिस्तांन न कभी जीता है न जीतेगा बस हम यूँ ही टीम भावना से खेलते रहे तो पाक प्रायोजित कश्मीर आतँक को भी हम हरा लेंगे,पर क्या करें देश के भीतर खासकर कश्मीर में कई देशद्रोही ऐसे बैठे हैं जो रहते यहाँ,खाते यहाँ,सुविधाएं यहाँ की भोगते हैं और गाते पाक की है, लेकिन जल्द उनका भी अंत समय आने वाला है,आज फादर्स डे भी था और भारत ने बता दिया कि वो बाप है, कभी भी बाप से बेटा जीत नही सकता।यूँ तो क्रिकेट में साल भर में कई कई मैच होते हैं लेकिन भारत पाक मैच और वो भी विश्व कप क्रिकेट में कि लोग बेहद उत्सुक होते हैं, हमारे खिलाड़ियों का बेहद शुक्रिया करेंगे जिन्होंने देश की भावनाओं के अनुरूप हर क्षेत्र में बैटिंग,बॉलिंग, फील्डिंग में बेहतरीन और श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देशवासियो को एक यादगर और गौरवशाली क्षण दिया है,कुछ तो बात है इस जीत में कि पाक को हराते ही देशभर में आतिशबाजी के साथ खुशियां मनाई जा रही है,और पाक में हमेशा की तरह टीवी फोड़े जा रहे हैं।भारत हमारे वीर जवानों के आगे भी रणभूमि में न कभी जीता है न जीतेगा,1947,1965,71,99 के युद्ध इसके उदाहरण है,हारने के बाद भी सीमा रेखा को लांघना पाक की आदत है।पुनः सभी देशवासियो, क्रिकेट प्रेमियों को पाक को हराने की बधाई,मैंन ऑफ़ दि मैच रोहित शर्मा जी को विशेष बधाई,भारत ये विश्व कप जीतकर आयेगा ऐसा हमे विश्वास भी है और अपने खिलाड़ियों पर भरोसा भी,जिस तरह पाक को पटखनी दी है,ऐसा ही श्रेष्ठ प्रदर्शन हमारी टीम करती रहे,ऐसी कामना करते हैं।
चन्द्रशेखर पैन्यूली।