HTML tutorial

नोनी फल के गुणों का स्वास्थ्य  लिए लाभ जानिए

Pahado Ki Goonj

नोनी फल के गुणों का स्वास्थ्य  लिए लाभ जानिए

1 – नोनी फल कैंसर जैसे घातक रोग को क्योर करने में सहायक है ।
2 – नोनी फल गठिया, जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाने में सहायक है ।
3 – हाई ब्लडप्रेशर को शीध्र नियत्रंण में लाने में नोनी फल सहायक है ।
4 – स्त्रीयों में बाझंपन दूर करने में नोनी फल सहायक है ।मासिक धर्म में गड़बड़ी की समस्या दूर करने में नोनी फल सहायक है ।
5 – पुरूषों की अन्दुरूनी बीमारियां दूर करने में नोनी फल सहायक है ।
6 – केलौरी बर्न करने में नोनी फल सेवन फायदेमंद है ।
7 – वजन नियत्रंण करने में नोनी फल सक्षम है । नोनी फल से वजन नियत्रंक पेय बनाये जाते हैं ।
8 – माइग्रेन समस्या को ठीक करने में नोनी फल सहायक है ।
9 – पेट सम्बन्धित विकारों कब्ज, गैस, एसिडिटी, दस्त इत्यादि को ठीक करने में सहायक है ।
10 – चेहरे त्वचा पर विकार होने पर नोनी फल सेवन और नोनी फल का लेप लगाना फायदेमंद है ।
11 – नोनी फल अस्थमा, सांस विकारों को ठीक करने में सहायक है ।
12 – नोनी फल लीवर, पाचन तंत्र को दुरूस्त करने में सक्षम है ।
13 – शुगर लेवल को तुरन्त नियत्रंण करने में नोनी फल सहायक है । नोनी फल एक तरह से इंसुलिन का काम करता है ।
14 – शरीर में अकड़न, दर्द दूर करने में नोनी फल सहायक है ।
15 – नोनी फल लगातार सेवन करने से शरीर समस्त रोग विकारों से दूर रखने में सहायक है ।
16 – नोनी फल सेवन से शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता तेजी से बढ़ाने में सहायक है ।
17 – मानसिक तनाव को तुरन्त घटाने में नोनी फल रस सेवन फायदेमंद है ।
18 – बाल झड़ने – टूटने की समस्या में नोनी फल का रस सेवन और बालों पर लगाने से समस्या से तुरन्त छुटकारा दिलाने में सहायक है ।
19 – नोनी फल से कई तरह की दवाईयां, स्वास्थ्यवर्धक पेय, सौन्दर्य प्रशाधन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है ।

दोस्तों मोदीकेयर के वेल नोनी जूस को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाये और स्वस्थ जीवन शैली अपनाये ।
Modicare well Noni

Next Post

विचित्र किंतु सत्य मृतक की सब यात्रा के साथ नृत्य करने की परम्परा

विचित्र किंतु सत्य मृत्यु यात्रा के साथ नृत्य आपने आजतक किसी शवयात्रा/मृत्युयात्रा को पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल नगाड़ों की थाप के साथ नृत्य करते हुए ले जाने की बात न सुनी होगी न देखी होगी,,,, लेकिन,,,, उत्तरकाशी जिले में खासकर रवाईं यमुनाघाटी में अभी भी जिंदा है एक अनोखी संस्कृति, जहां […]

You May Like