HTML tutorial

श्रीरामतारक मठ के महन्त अवधूत आश्रम ब्रह्मीभूत रविवार सबेरे नौ बजे निकलेगा विमान

Pahado Ki Goonj

बनारस :श्रीरामतारक मठ के महन्त अवधूत आश्रम ब्रह्मीभूत

रविवार सबेरे नौ बजे निकलेगा विमान । मणिकर्णिका पर होगी जल समाधि

लगभग सवा सौ वर्षों से काशी के दुर्गाघाट में स्थापित श्रीराम तारक मठ के महन्त लगभग 85 वर्षीय स्वामी अवधूत आश्रम जी महाराज आज सायं ब्रह्मीभूत हो गये ।

मठ के पूर्व महन्त स्वामी अनन्ताश्रम जी महाराज से दण्ड सन्यास लेकर स्वामी अवधूताश्रम जी लगभग 37 वर्षों से मठ के महन्त के रूप में कार्य कर रहे थे ।
द्वारका शारदा पीठ से जुड़े ब्रह्मलीन स्वामी जी ने 2003 ईसवी में ही मठ पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज को समर्पित कर दिया था । तब से ही मठ का संचालन पूज्यपाद शंकराचार्य जी के आदेशानुसार उनके शिष्य प्रतिनिधि दण्डी स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती कर रहे हैं ।

कल प्रातः नौ बजे स्वामीजी का विमान मठ से निकलेगा और मणिकर्णिका घाट पर उन्हें विधिविधान से जल समाधि दी जायेगी ।
उक्त सूचना मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द जी ने तथा प्रबन्धक पं प्रेमशंकर उपाध्याय ने दी है ।

Next Post

लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल लगी आग, प्रशासन अपनी जुमेदारी से गया भाग

कोटद्वार- डाडा मंडी -द्वारीखाल मार्ग में लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल आग की चपेट में है और प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है जिसका खामियाजा आम ग्रामीण व जंगली जानवरों को उठाना पड़ रहा है ।प्रदेश के वन  अधिकारी विदेश भ्रमण पर है।वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत इस बात से […]

You May Like