देहरादून:उत्तराखंड के सरकारी नोकरियों को करने वाले लोगों की छुट्टियों में असमानता है।आईये जाने सचिवालय में बैठे बड़े-बड़े अधिकारियों की छुट्टी के बारे में जिन्हें लगता है कि शिक्षकों को ज्यादा छुट्टियां मिलती हैं-
शनिवार का अवकाश- 52
रविवार का अवकाश- 52
गजटेड अवकाश- 40
उपार्जित अवकाश- 30
निबंधित अवकाश- 02
आकस्मिक अवकाश- 14
औसत चिकित्सकीय अवकाश- 10
कुल अवकाश की संख्या- 190
कार्यदिवस- 175 दिन
शिक्षा विभाग के अनुसार शिक्षकों का अवकाश- 129
कार्य दिवस- 236 दिन
न शिक्षकों को कोई उपार्जित अवकाश और न निबंधित अवकाश न सचिवालय कर्मचारियों व अधिकारियों की तरह शनिवार को कोई छुट्टी (हफ्ते में मात्र 5 कार्यदिवस). शिक्षकों को इन कर्मचारियों की तरह किसी प्रकार का न तो कोई चिकित्सकीय सुविधाएं मिलती हैं और न ही किसी प्रकार का टीए/डीए! साथ ही इन छुटियों का उपयोग भरस्टाचारी अधिकारी को बचाने में किया जारहा है
अभी समाजकल्याण के भरस्टाचारी अधकारी को बचाने में लगे हुए हैं।