बद्रीनाथ में पुलिस कर्मी तत्त्परता एवं ईमानदारी के साथ ड्यूटी करते हुए यात्री का पर्स वापसी किया
गोपेश्वर:कल दिनाँक 13/05/201 9 को बद्रीनाथ धाम में नियुक्त पुलिस कर्मीयों को मंदिर परिसर में एक पर्स मिला जिसमें 6970 रुपये,एटीएम एवं अन्य जरूरी सामान था,जिसे पुलिस कर्मी द्वारा काफी कोशिस व ढूढ-खोज के बाद उसके मालिक वीणा वी• W/O श्री प्रशन कुमार निवासी बैंगलोर के सुपुर्द किया गया (जो कि बद्रीनाथ धाम के दर्शन हेतु आये थे)
अपना पर्स वापस पाकर महिला द्वारा पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया गया एवं *उत्तराखंड पुलिस* की ईमानदारी की प्रशंसा की गई।
थाना श्री बद्रीनाथ द्वारा चलाया गया बाहरी व्यक्ति/साधुओं का सत्यापन अभियान
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत चौहान महोदय द्वारा चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन के लिये दिये गए दिशा निर्देशों के दृष्टिगत थाना श्री बद्रीनाथ द्वारा थाना क्षेत्र मे रह रहे समस्त बाहरी व्यक्तियों एवं साधु/संतो के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया एवं समस्त बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
*उक्त सत्यापन अभियान बाहरी व्यक्तियों के लिए जनपद में लगातार जारी है*
*वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली*
WhatsApp 9458322120,
Facebook chamoli police,
Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,
Instagram chamoli_police,
YouTube Chamoli police