उत्तरकाशी / मदन पैन्यूली
जनपद में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन कराने के बाद सभी मतदान पार्टीयां सुरक्षित पहुंची । जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 आशीष चौहान ने बताया कि गुरूवार को मतदान सम्पन कराने के उपरान्त देर रात्रि तक 467 मतदान पार्टीयां वापस पंहुच गई थी , जबकि 64 मतदान पार्टीयां शुक्रवार को कीर्ति इन्टर कालेज एकत्रण केन्द्र स्ट्रांग रूम ईवीएम व अन्य निर्वाचन सामाग्री जमा की ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद वासियों को मतदान में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए आभार व्यक्त किया व शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन कराने के लिए निर्वाचन में लगे सभी कर्मियों को बधाई दी । स्ट्रांग रूम को प्रत्याषी ,राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रेक्षक सीमा व्यास की मौजूदगा में सील किया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम सहित पूरा परिसर सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा जिसके लिए 24 घंटे अधिकारियों की डूयूटी लगाई गयी है । उन्होनें बताया कि स्ट्रांग रूम का पूरा परिसर आईटीबीपी पीएसी, पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा के भीतर रहेगा ।
इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी डा0 अशीष चौहान , पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ , उप निर्वाचन अधिकारी हेंमत वर्मा, सहायक रिर्टनिगं आफीसर देवेन्द्र नेगी , पूरण राणा , आकाश जोशी , राजनितिक दलों के प्रतिनिधि सुरेन्द्र नौटियाल , दिनेश गौड़, भूपेश कुड़ियाल , जयप्रकाश आदि मौजूद थे ।
पूर्व सांसद परिपूर्णानंद पैन्यूली का निधन ।
Sat Apr 13 , 2019