HTML tutorial

निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों से 6 अप्रैल  से होने वाले ईवीएम और वीवीपैट सीलिंग तथा माॅक पोल हेतु स्वयं उपस्थित होने का अनुरोध किया है

Pahado Ki Goonj

वंदना रावत शिखा पुंडीर देहरादून: जिला निर्वाचन अधिकारी/ रिटर्निंग अधिकारी 01-टिहरी गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्पादनार्थ मतदेय स्थलों में प्रयुक्त होने वाली समस्त ईवीएम और वीवीपैट के सीलिंग के कार्य हेतु 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र एवं 05-हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों से महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में स्वयं उपस्थित होने या अपने निर्वाचन अभिकर्ता /अधिकृत प्रतिनिधियों को प्रतिभाग करने हेतु अनुरोध किया गया था, किन्तु 5 अप्रैल तक कुछ ही राजनैतिक दलों /अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जबकि उक्त कार्य में निर्वाचन में प्रतिभाग कर रहे समस्त अभ्यर्थियों अथवा उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने अवगत कराया कि 02 अप्रैल 2019 से आरम्भ हुए ईवीएम और वीवीपैट की सीलिंग के दौरान कतिपय वीवीपैट खराब होने के कारण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सहारनपुर (उ0प्र0) से 100 एवं जनपद उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड) से 50 वीवीपैट आवंटित की गई हैं। उक्त वीवीपैट प्राप्त होने पर उनकी तैयारी/सीलिंग आदि का कार्य 06 अप्रैल से 08 अपै्रल 2019 तक किया जायेगा। उन्होंने समस्त 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र एवं 05-हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों से 6 अप्रैल 2019 से होने वाले ईवीएम और वीवीपैट सीलिंग तथा माॅक पोल हेतु स्वयं उपस्थित होने या अपने निर्वाचन अभिकर्ता/ प्रतिनिधि को अधिकृत करते हुए महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज अनिवार्यतः प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

 

 

Next Post

आर्येन्द्र शर्मा की कांग्रेस में हरिद्वार से धमाकेदार वापसी

हरिद्वार:आर्येन्द्र शर्मा की कांग्रेस में धमाकेदार वापसी। राहुल गाँधी ने हरिद्वार में कराई कांग्रेस में वापसी। आर्येन्द्र ने जोड़े हाथ राहुल ने मंच पर लगाया गले। आर्येन्द्र शर्मा को मिली तवज्जों से होने लगा कुछ लोगों का हाज़मा हुआ खराब। आर्येन्द्र शर्मा की वापसी हरिद्वार में होगी, इस बात को […]

You May Like