हमारे लिखवार गॉव के निवासी हेड मास्टर शंकर दत्त पैन्यूली जी आज अपनी तकरीबन 39 वर्षो के सफल अध्यापन कार्य से सेवानिवर्त हुए , सम्पादक जीतमणि पैन्यूली अपने चाचा श्री एवं मैं शंकर दत्त दादाजी के दीर्घ्यायु और सुखद जीवन की कामना करता हूँ, शंकर दत्त पैन्यूली जी के दो पुत्र और 1 बेटी है,बेटी सरिता की शादी,और बड़े बेटे सतीश की शादी हो रखी है छोटे पुत्र नितेश(मनीष )वर्तमान में विदेश में कार्यरत है,हाल में उनका परिवार राजीव ग्राम ढालवाला में निवासरत हैं।बताते चले कि अपने 4 भाइयों में सबसे छोटे भाई शंकर दत्त जी कठिन मेहनती व्यक्ति सही मायने में गुरु के पद की गरिमा , अनुकरण योग्य रहे है,ये सभी चारों भाई सरकारी सेवा में रहे हैं,इनके सबसे बड़े भाई अनुसुइया प्रसाद पैन्यूली जी कानूनगो रिटायर्ड है,दूसरे भाई सुरतानन्द जी प्रधानाध्यापक रिटायर्ड है,तीसरे भाई जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सूबेदार चन्द्रप्रकाश पैन्यूली जी थे,और सबसे छोटे शंकर दत्त जी आज 39 वर्षो की सेवा के बाद प्रधानाध्यापक पद से रिटायर्ड हुए,सफल शैक्षणिक कार्यकाल के बाद रिटायर्ड होने पर हम दादाजी को बधाई देते हैं।
चन्द्रशेखर पैन्यूली।
अब जनता के सामने केंद्र और राज्य सरकार के विकास की परीक्षा
Sun Mar 31 , 2019