वरिष्ठ आईएएस सीमा व्यास ने ली निर्वाचन से लगे अधिकारियों की बैठक
उत्तरकाशी / मदन पैन्यूली :जिला सभागार में सामान्य प्रेक्षक वरिष्ठ आईएएस सीमा व्यास ने निर्वाचन में लगे अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान बूथों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान पार्टियों के सरकारी भवन में ही अवस्थान व खाने की व्यवस्था भी कर ली जाए। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान ने अवगत कराया कि शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों में शौचालय मनरेगा व अन्य मद से बना दिए गए हैं तथा पानी व बिजली की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 227746 कुल मतदाता है जिसमें विधानसभा क्षेत्र पुरोला में 70675,यमुनोत्री में 72665 व गंगोत्री विधानसभा में 84406 मतदाता हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 2454 दिव्यांग मतदाता है जिसमें पुरोला में 534, यमुनोत्री में 1027 व गंगोत्री विधानसभा में 893 मतदाता है। प्रेक्षक ने शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान कराने के निर्देष दिए साथ ही दिव्यांग व बृद्ध मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में धन व अवैध मदिरा के लाने व ले जाने पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित छापेमारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रिटिकल बूथों की वीडियोग्राफी कराने के साथ ही ईवीएम व वीवीपैट, संचार, वाहन व्यवस्था, उड़नदस्ते, स्थैतिक सर्विलांस टीम, वीडीयो सर्विलांस टीम स्वीप, दिव्यांग मतदाता आदि की विस्तृत जानकारियां ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में ईवीएम व वीवीपैट उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद में 1259 बैलेट यूनिट, 738 कन्ट्रोल यूनिट व 801 वीवीपैट उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 12 जोनल व 125 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाएं गए हैं। 53 मतदेय स्थलों की वैबकास्टिंग कराई जा रही है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, उप निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा,मुख्य नोडल कार्मिक प्रशान्त आर्य,नोडल अधिकारी कार्मिक संजय सिंह, सहायक रिर्टनिंग आफिसर देवेन्द्र नेगी, आकाश जोशी, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम महिधर सिंह तोमर, स्वीप विनायक श्रीवास्तव,हेमलता पाण्डेय सहायक नोडल अधिकरी स्वीप वीणा त्रिपाठी,सहायक निर्वाचन अधिकारी शान्तिलाल आदि मौजूद थे।