HTML tutorial

मोरी विकासखंड में रंवाई जन एकता की चुनाव को लेकर बैठकों का दौर प्रारंभ

Pahado Ki Goonj

मोरी विकासखंड में रंवाई जन एकता की चुनाव को लेकर बैठकों का दौर
पुरोला (मदन पैन्यूली) विगत सप्ताह से ग्राम पंचायत एवं न्यायपंचयत स्तर पर की जा रही हैं बैठकें
जिसमें संगठित होकर योग्य प्रत्याशी को मतदान करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।रंवाई जन एकता के पूर्व विधायक प्रत्याशी दुर्गेश लाल ने बताया कि यह बैठक मोरी,पुरोला एवम नौगाँव विकासखंड में जारी रहेगी ।
जिसमे मतदान के लिए जागरूकता के साथ साथ लोगों से योग्य प्रत्याशी को संगठित होकर मतदान की अपील की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मार्च अंतिम सप्ताह में मोरी विकास खंड के सभी न्यायपंचयत की सामूहिक महासभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे रंवाई जन एकता को मजबूत बनाये रखने तथा क्षेत्र की समस्याओं पर विचार किया जाएगा।
पंचायत स्तर की बैठकों में दुर्गेश लाल,प्रहलाद सिंह,उपेंद्र सिंह,चंद्रमणि रावत,विजयपाल,सतीश चौहान,रमेश नौटियाल,किशोर राणा,राजेन्द्र चौहान,सुरेंद्र आदि रंवाई जन एकता के दर्जनों पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Next Post

दो साल में प्रदेश के ढाई लाख युवाओं को जोड़ा गया रोजगार सेःसीएम

दो साल में प्रदेश के ढाई लाख युवाओं को जोड़ा गया रोजगार सेःसीएम देहरादून। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति अगाध प्रेम है। यह इससे भी परिलक्षित होता है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद  मोदी सात बार उत्तराखंड आये। उत्तराखंड के समग्र […]

You May Like