टिहरी:उपजिलाधिकारी प्रतापनगर अजयवीर सिह एव खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापनगर सत्यपाल शर्मा द्वारा राइका लंबगांंव एंव भेनगी के विभिन्न विधालयाें सहित लंबगांंव बाजार के व्यापारिक प्रतिषठानाें मे जाकर लगभग एक हजार लाेगाें काे 1950 टाेलफ्री नंबर के स्टीकर वितरित किये तथा आगामी 11 अप्रैल काे हाेने वाले लाेक सभा चुनाव मे आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए लाेगाें काे जागरूक किया आैर कहा विधानसभा प्रतापनगर मे लगभग 10 हजार 1950 टाेलफ्री नंबर के स्टीकर वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए अभियान जारी है साथ ही छाञ छाञाओं द्वारा जाे बांटेगा दारू नाेट उसे कभी न देंगे वाेट के नाराे के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे राइका लंबगांंव जीजीआईसी लंबगांंव श्री राम कृष्ण पब्लिक स्कूल लंबगांंव एमडीएस लंबगांव सरस्वती शिशु विधा मंदिर लंबगांंव के छाञ छात्रओं सहित तहसीलदार शंकर चाैरसिया नगर पंचायत अधिकारी यूडी तिवारी थाना अध्यक्ष प्रकाश पाेखरियाल प्रधानाचार्य विजयपाल रावत ध्यान सिह सजवाण स्रीराम कृष्ण पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका ममता पंवार एमडीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विनाेद रावत मनीष राणा केदार सिह बिषट आदि लाेगाें ने प्रतिभाग किया।
भलड़ियाना लम्बगांव के मोटर पुल जलकुर नदी पर मरोमत होने तक बंद रहेगा
Mon Mar 18 , 2019
चिन्यालीसौड़ (मदन पैन्यूली):ऋषिकेश,नई टिहरी,चिन्यालीसौड़ को प्रतापनगर क्ष्रेत्र से जोड़ने वाले चौंधार जणगी,भैंगा के बीच जलकुर नदी पर बने पुल के जर्जर हालत को देखते हुए उसे आज से मरम्मत पूर्ण होने तक बन्द किया गया है जिससे प्रतापनगर, लम्बगॉव ,गाजणा की जनता को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा,इस पुल […]
