15 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

15 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार ।

टिहरी। दाखिल खारिज में सही नाम चढ़ाने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले अमीन को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ जारी है।
शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून, में एक शिकायती पत्र देकर बताया गया कि कि, उसकी पत्नी द्वारा 31 जनवरी 2025 को ग्राम छनाड़, थत्यूड जौनपुर जिला टिहरी गढवाल में लगभग 1500 वर्ग मी0, भूमि क्रय की गयी है, जिसकी दाखिल खारिज पत्रावली में तहसील नाजिर बीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा, द्वारा जानबूझकर गलत आपत्ति रिपोर्ट लगायी जा रही है, एवं सही रिपोर्ट एवं दाखिल खारिज में नाम चढाने के एवज में रिश्वत की माँग की जा रही हैं। शिकायत के आधार पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज आरोपी बीरेन्द्र सिंह कैन्तुरा, हाल नाजिर तहसील धनोल्टी, जनपद टिहरी गढवाल को शिकायतकर्ता से 15,000/- रूपये (पन्द्रह हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये, तहसील धनोल्टी स्थित आरोपी के कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा आरोपी के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरुगेसन, द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

 

Next Post

पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय सौड़खांड का रिजल्ट सो फ़ीसदी रहा;प्राचार्य वेद प्रकाश शर्मा

Likhwar gavn,  सीबीएसई द्वारा आज घोषित परीक्षा परिणाम में प्रqतापनगर क्षेत्र स्थित केन्द्रीय विद्यालय सौड़खांड का 10 th और 12 th का रिजल्ट 100 qफीसदी रहा,सभी छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के प्राचार्य श्री वेदप्रकाश शर्मा जी और उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई. सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं […]

You May Like