देहरादून, 01 मार्च 2019, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए मतदान दिवस पर दिव्यांगजनों को मतदान करने के लिए विभिन्न सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए PWDs कमेटी की बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर उन्होंने कमेटी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान दिवस पर दिव्यांगजनों को मतदान में सहायता के लिए व्हील चैयर, रैम्प आदि सुविधाओं के साथ ही एनसीसी/एनएसएस एवं स्काउट गाइड के वाॅलेन्टियर उनकी मदद करेगें, इस अवसर पर उन्होंने स्वीप के अधिकारियों को साइनबोर्ड के माध्यम से दिव्यांगों की सुविधाओं के लिए बैनर लगवाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि मतदान दिवस के रोज दिव्यांग, बृद्धजनों, धात्री महिलाओं एवं नवजात शिशु के साथ आने वाली महिलाओं को बीना कतार में लगे समय से मतदान कराये जाने के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हैं उनका अक्षरशः परिपालन कराया जायेगा। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर जहां पर कम से कम 5 दिव्यांग मतदाता होंगे वहां पर एक व्हीलचैयर लगाई जायेगी। बैठक में बताया गया कि ऐसे बूथों का चिन्हीकरण कर लिया जायेगा, ताकि दिव्यांग व दृष्टिबाधितार्थ मतदाताओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत, मुख्य शिखा अधिकारी आशारानी, प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट एवं कार्यक्रम अधिकारी क्षमा बहुगुणा तथा निर्वाचन कार्यालय के बी.ए पुरोहित समेत कमेटी के अन्य सदस्या उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में 6 मार्च 2019 को परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव की सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा बैठक की गयी
Sat Mar 2 , 2019
देहरादून, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं सेवायोजन के संयोजन से आगामी 6 मार्च 2019 को परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले युवा महोत्सव की सम्बन्धित अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को […]

You May Like
-
सबको शेयर करें
Pahado Ki Goonj April 12, 2018