बड़कोट(मदन पैन्यूली)- पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न कस्बो चिन्यालीसौड़ ब्रह्मखाल ,पुरोला, नो गांव आदि कस्बों में लोगों में भारी आक्रोश हैं। किसी के चलते हमले के विरोध में बड़कोट व्यापार मंडल के सदस्यों व नगरवासियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान व वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका। साथ ही कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी कर उनका पुतला फूंका गया। शनिवार को बड़कोट नगरपालिका अंतर्गत आवश्यक सेवाओं सहित सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे तथा व्यापारियों एवं नगरवासियों ने पाकिस्तान व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पुतले के साथ नगर के मुख्य मार्गो में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद मुख्य चौराहे पर तीनों पुतलों को आग के हवाले कर दिया। इस मौके पर शहीद हुए देश के जवानों श्रद्धांजलि दी गई । पाकिस्तान व आतंकवादियों को सबक सिखाने की मांग की गई। जुलूस प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, उत्तम सिंह रावत, बृजमोहन अग्रवाल, चंडी प्रसाद बिजल्वाण, अजय सिंह रावत, राजेश उनियाल, दिनेश बेलवाल, विजय जगूड़ी, रजत अधिकारी ,सोनू मीर, सुभाष जगूड़ी, अजय पंवार, शांतिप्रसाद बेलवाल, राधेकृष्ण सेमवाल, मदन पंवार, सुभाष रावत, वीरेंद्र रावत, मोहित अग्रवाल, कमेश रावत सहित बड़ी संख्या ब्यापारी लोग शामिल रहे।
कैन्डल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रंद्वाजली
बड़कोट। कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की शहादत से यमुनाघाटी के लोग स्तब्ध है। सामाजिक चेतान की बुलन्द आवाज ‘‘जय हो’’ ग्रुप के सदस्यांे , व्यापारियों , समाजसेवियों ने शहीदों की शाहदत पर मौन कैंडल मार्च निकालते हुए मुख्य चैराह पर शोक सभा आयोजित कर श्रंद्वाजली दी और भारत सरकार से पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
मालुम हो कि पुरा देश कश्मीर के पुलवामा में हुए में आत्मघाती आतंकी हमले में 42 जवानों की शहादत से गुस्सें में है। शुक्रवार की साय को जय हो ग्रुप के सदस्यों , व्यापारियों , समाजसेवियों ने लक्ष्मी नारायण मन्दिर से कैंडल मार्च निकालते हुए मुख्य चैराह पर शोक सभा आयोजित कर शहीदों को श्रंद्वाजली दी । सभी ने भारत सरकार से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाब देने की मांग की। इस मौके पर मदन पैन्यूली, विवेक बलोनी , उत्तम रावत,मोहित अग्रवाल, सुनील थपलियाल, जय सिंह पंवार, विनोद असवाल, विनोद विष्ट , वृन्दा प्रसाद , अतीक अहमद, मो.सोनू मीर, मंजीत , नवीन जगुड़ी , आजाद डिमरी , सुरेश सैनी, रजत अधिकारी, आशीष पंवार , शैलेन्द्र कुमार ,चंडी प्रसाद बिजल्वाण, संजय ,सहित दर्जनों लोग कैन्डल मार्च में शामिल हुए ।