देहरादून, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (प्रधानमंत्री-किसान) योजना लागू करते हुए जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने जनपद के 2 हैक्टेयर कृषि योग्य भू-स्वामियों कृषकों से अपील की है कि वे वांछित अभिलेख निकटतम तहसील/उप तहसील में आगामी 14 फरवरी तक उपलब्ध करायें जिसके अन्तर्गत किसानों को 6 हजार की आर्थिक सहायता कृषि निवेशों को समय से क्रय करने हेतु प्रदान की जासके।उनके द्वारा
प्रधानमंत्री किसान योजना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि आज जनपद के 6 विकासखण्डों में व विभागों के अधिकारियों द्वारा बैठक में योजना के समबन्ध में प्रशिक्षण दिया गया, इस कार्य में पटवारी, अमीन, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के साथ ही आगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा काश्तकारों को जानकाीर दी जायेगी। योजना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि विभागीय नोडल अधिकारियों द्वारा वांछित सूचनाएं एकत्र की जायेगी, जिससे कृषक का नाम, पिता कानाम, उमग्र, ग्राम, ब्लाक, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, मोबाइल न0 तथा पहचान पत्र, आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड मुख्य अभिलेख होंगे। बताया गया कि संस्थागत भूमिधर, संवैधानिक पद धारक, 10 हजार रू0 पेंशनधारक, आयकरदाता व सरकारी अधिकारी/कर्मचारी (श्रेणी ‘घ’ को छोड़कर) पेशे से वकील, डाक्टर, इंजीनियर, चार्टड एकाउंटैंट आदि इस योजना के अन्तर्गत पात्र नही होंगे।
भारत मोसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान से लोगों को साबधान किया
Thu Feb 7 , 2019
देहरादून:भारत मोसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घटें में उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में भारी वर्षा /बर्फबारी की सम्भावन व्यक्त की गयी है। उक्त के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून बीर सिंह बुदियाल ने […]