भटवाड़ी तहसील में पत्रकारो का धरना सातवें दिन भी जारी ।
उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली) लगातार चल रहे पत्रकारों के तहसील में हो रहे धरने के समर्थन में मिल रहा है नेताओं और आमजनमानस का सहयोग ।।
… आज सातवें दिन भी तहसील मुख्यालय में पत्रकारों का क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी रहा पत्रकारों की एक सूत्रीय मागं की तहसील मुख्यालय के जितने भी विभाग यहां से पलायन कर चुकें है वे पुनः तहसील से ही सचालित हो इस एक सूत्रीय मांग के समर्थन में आये ब्लाक प्रमुख धर्म सिहं नेगी ने कहां की यह हमारे क्षेत्र ही नही ब्लकि पूरे राज्य का दुर्भाग्य है की समाज के चौथे स्थम्भ को आज धरने पर बैठना पड रहां है और उनके साथ आये काँग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेन्द्र राणा ने कहां की छोटे राज्य बनने का सपना हमने विका स के लिए देखा था मगर आज विकास के नाम पर पलायन जैसा रोग लग चुका है और अतः में उन्होने पत्रकारों को अपना पुरा समर्थन दिया ।धरने में बैठने वाले कुशला प्रसाद रतूडी ,राजेश रतूडी,रवि रावत ,विपिन राणा प्रधान क्यार्क, रामचन्द्र पंवार प्रधान सैज , हर्षलाल प्रधान बन्द्राणी, प्रकाश रावत , डा० मनोज पवार ,विजयपाल रावत, दिनेश पंवार ,मानेन्द्र, राकेश आदि लोग मौजूद रहे ।।
स्थानीय प्रशासन ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरूक
Mon Feb 4 , 2019
बड़कोट / (मदन पैन्यूली) — पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा जारी निर्देशो के क्रम में आज से 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज रा इ का बड़कोट से आरम्भ किया गया। इस दौरान जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने कोत0/थानाक्षेत्रांतगत राष्ट्रीय राजमार्गों व लिंक रोडों पर वैनर व होल्डिंग के माध्यम से जागरूक […]
