नई टिहरी/30 जनवरी 2019- भारत सरकार की कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के समन्वय से आगामी 15 फरवरी 2019 को जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय प्रताप इण्टर काॅलेज बौराडी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों/नियोजकों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार ट्रेनिंग, रोजगार एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।
उन्होने बताया कि रोजगार मेले में देहरादून और अन्य राज्यों के औद्योगिक संस्थानों, स्थानीय होटल व्यवसायियों, प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूलों के संचालकों द्वारा हाईस्कूल से कम, हाईस्कूल, इण्टर, बीएससी नर्सिंग, आईटीआई, पाॅलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, एचएम, एएनएम, जीएनएम, कम्पयूटर आॅपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, डिप्लोमा, चालक, सुरक्षा गाई/सुपरवाईजर आदि शैक्षिक एवं व्यवसायिक योग्यताधारकों को संवैतनिक रोजगार/ट्रेनिंग के साथ रोजगार तथा कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु चयन किया जायेगा। उन्होने जनपद के समस्त शिक्षित बेरोजगार युवाओं से इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सुअवसर का लाभ उठाने की अपेक्षा की है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी रोजगार मेले से सम्बन्धित आवेदन जनपद के समस्त विकासखण्ड कार्यालयों एवं जिला सेवा योजना कार्यालय नई टिहरी से प्राप्त व जमा कर सकते है। उन्होने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी को अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो एवं बायोडाटा मूल प्रमाण पत्रों एवं फोटो प्रतियों सहित रोजगार मेला स्थल/केन्द्र पर उपस्थित होकर असवार का लाभ उठा सकते है। वहीं इस हेतु प्रतिभगियो को यात्रा एवं अन्य कोई भत्ता देय नही होगा।
————–
संरक्षक जिला सूचना केन्द्र नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल -9410946050