उत्तराखंड की राजधानी गैरसैंण होगा प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
देहरादून-उत्तराखंड की राजधानी गैरसैंण होगा प्रसिद्ध पर्यटक स्थल आज से43 साल पूर्व जन नायक चन्द्र सिंह गढ़वाली जी ने पौड़ी में22, 23फरवरी 1974 को हिमालय पुत्र हेमवतीनंदन बहुगुणा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव से पूर्व टिकट बटाने के सिलसिले के लिए पौड़ी आये थे ।उस अबसर उनसे में मुलाकात के समय उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पोर्टल के संपादकइसे कहा था कि मैं उत्तराखंड की राजधानी गैरसैंण के भविष्य के लिए चिंतित हूँ कि जितनी देर हमारे नेता उत्तराखंड राज्य बनाने में करेंगे उतना नुकसान हमे होगा गैरसैंण भारत का स्विट्जरलैंड है। आज जब विधानसभा भवन निर्माण के बाद आज सैलानी वहाँ पहुंच रहे हैं वहां की खूबसूरती मन मोहन करने वाली दिखाई देती है तो बरबस वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जी के बोल याद आगये । आज प्रकृति ने अनमोल उपहार अनमोल तोहफा हमे नेमित की है हम उसके सदुपयोग के लिये सोच नहीं पा रहे है तो यह हमारी संस्कृति को बचाने के लिए बड़ी भूल की जारही है ।यहां का नजारा देख कर दुनिया उत्तराखंड की ओर आकर्षित होरही है ।सरकार को अपनी इच्छा शक्ति को दिखाने का काम करना चाहिए।उत्तराखंड के पलायन रोकने के लिए राजधानी गैरसैंण लेजानी चाहिए। चन्द्र सिंह जी हमारे बीच में नहीं है पर उनके विचार उत्तराखंड की खुशहाली के लिए सदैव हमें याद दिलाने का काम करते रहेंगें वह हमारे पास विकास के लिए अपने दृष्टिकोण के लिए सदैव जीवित है। अमर है गढ़वाली जी को शत शत नमन।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम सफ़ाई संविदाकर्मियों कापत्र
Tue Jan 29 , 2019