जनकल्याण ट्रस्ट ढालवाला ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश: जनकल्याण ट्रस्ट ढालवाला ऋषिकेश के पदाधिकारियों द्वारा ट्रस्ट के संस्थापक ब्रह्मानन्द भट्ट जी के सानिध्य में 72 सीढ़ी में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए संस्थापक जी ने कहा कि हमारा ध्येय आर्थिक रूप से कमजोर हर व्यक्तियों की मदद करना है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी हमने आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों को लेखन सामग्री वितरित की है ।
संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल  ने कहा कि हर कमजोर व्यक्ति सुख सुविधाओं से युक्त हो यही संकल्प हमारा है साथ ही हमारी संस्था प्रत्येक वर्ष कम्बल वितरण करती है |
संस्था के सचिव सुशील कुमार नौटियाल ने कहा कि हमारी संस्था हमारे पदाधिकारियों के सभी प्रकार के सहयोग से चाहे धन से या कार्य से हो निरन्तर सामाजिक सेवाओं को लेकर प्रगति की ओर अग्रसर है अभी तक ट्रस्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर जनमानस को कई प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया है जिसमें आर्थिकरुप से कमजोर महिलाओं को शिलाई मशीन वितरण , विद्यालयों में लेखन सामग्री वितरण जरूरत मंदो को कम्बल वितरण साथ ही अपनी परम्परा व संस्कृति को जीवन्त रखने के लिए समय समय पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है ।, कम्बल वितरण कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक सदस्य आशाराम व्यास , जयंती प्रसाद भट्ट , विशालमणि पैन्यूली , महिपाल विष्ट , यतेन्द्र कण्डियाल,  रवि  आदि उपस्थित थे |

Next Post

बनकुडाली में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में अमृत पान की वर्षा

भदूरा पट्टी के सौड़ वनकुण्डाली में आयोजित स्व द्रवेश्वर प्रसाद रतूड़ी जी की पुण्य स्मृति,श्राद के उपलक्ष्य में ,श्रीमद भागवत कथा में,सुप्रसिद्ध कथावक्ता  प्रवीण पैन्यूली  के मुखारबिन्दु से कथामृत का श्रवण करने का सुअवसर मिला,कथा के आजोज़क रामचन्द्र रतूड़ी , विनोद रतूड़ी  लाखीराम रतूड़ी , जयप्रकाश रतूड़ी ,मेरे मार्गदर्शक वरिष्ठ […]

You May Like