1- मसूरी ब्रेकिंग न्यूज
मसूरी धनोल्टी रोड पर तंबू धार के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी सूत्रों के अनुसार कार में सवार 4 लोगों में से 3 की मौत एक गंभीर रूप से घायल मसूरी पुलिस 108 एंबुलेंस और फायर सर्विस मौके के लिए रवाना
2- देहरादून
राज्य कर्मचारीयों के संघ ने बढ़ाई सरकार की मुश्किलें।
सरकार का आवास भत्ता लौटाने की तैयारी में कर्मचारी।
7 वित्त आयोग की शिफ़रिशों के अनुरूप आवास भत्ता न मिलने से नाराज।
उत्तराखंड सचिवालय संघ, डिप्लोमा इंजीनियर संघ समेत कई कर्मचारी लामबंध।
22 जनवरी को बैठक के बाद होगा उग्र आंदोलन
3- देहरादून
नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी
बेरोजगार युवाओं से 1 करोड़ 41 लाख 60 हज़ार से ज्यादा की ठगी
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी मृणाल धुलिया पर मुकदमा किया दर्ज़
आरोपी का नेहरू कॉलोनी में ओजस्वी एसोसिएट के नाम से था कार्यालय
रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
पुलिस मामले की जांच मैं जुटी, नेहरू कॉलोनी थाना छेत्र का मामला
4- देहरादून
विनियमितीकरण नियमावली-2016 को हाईकोर्ट द्वारा निरस्त करने का मामला
अब हाईकोर्ट ने इन पदों पर सीधी भर्ती पर भी रोक लगाई
नियमावली निरस्त होने से करीब 1200कर्मचारी हो गए थे बाहर
सरकार ने प्रभावित कर्मचारियों को सीधी भर्ती में छूट देने का आदेश किया था
हल्द्वानी की एक याचिका पर हाईकोर्ट ने आदेश पर लगाई,4 हफ्ते में जवाब मांग
5- देहरादून:- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुप्रीम कोर्ट का किया धन्यबाद , ट्वीट कर एससी का किया धन्यबाद, चार धाम को जोड़ने वाले आल वेदर के सभी प्रोजेक्ट को एससी ने किया मंजूर ।
5-: देहरादून
राजधानी में पहले हनी ट्रेप फिर लूट
आईटी पार्क थाना राजपुर की घटना
निशांत नाम के बिल्डर को युवती ने पहले अपनी बातों में फंसाया
फ्लैट खरीदने के नाम पर हुई दोनो में दोस्ती
युवती ने दो दिन पूर्व निशांत को आईटी पार्क क्षेत्र स्तिथ अपने फ्लैट पर बुलाया
जहां पहले मौजूद युवती के दोस्तो पर निशांत से मारपीट कर हज़ारो की नगदी ब्रेस लेट,अंगूठी लूटने का आरोपलूट के बाद बिल्डर को थानों के जंगल में फेंकने का आरोप
शिकायत के मुताबिक, किसी राहगीर ने बिल्डर को कराया हॉस्पिटल में एडमिट
शुक्रवार रात बिल्डर ने मामले में राजपुर पुलिस को दी तहरीर
थाना राजपुर के मुताबिक मामले में मुकदमा दर्ज जांच शुरू