HTML tutorial

राड़ी घाटी के निकट ओरछा बैंड पर बर्फ के ऊपर फिसला वाहन

Pahado Ki Goonj

 राड़ी घाटी के निकट ओरछा बैंड पर बर्फ के ऊपर फिसला वाहन

. बड़कोट -( मदन पैन्यूली)
राड़ी घाटी पे हुई हिमपात के कारण यमुनाघाटी के सभी लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग निकट ओरछा बैंड पर बर्फ के वाहनों का आवागमन थम सा गया है | कल दोपहर 1:00 बजे एस0डी0एम0 पुरोला
वाहन का पहिया बर्फ में फिसलने से चालक दीपक कुमार बाल बाल बचे घटना के समय उप जिलाधिकारी पुरोला वाहन में नही थे ।कई छोटे वाहन ओरछा बैंड के निकट बर्फ में फंस जाते है । मौसम के अचानक करवट बदलने से बड़कोट राड़ी टॉप पर बर्फ पड़ने से रात को उस पर पाला पड़ने से बर्फ के ऊपर से वाहन फिसलने का भय बना हुआ है, जहां एक और पर्यटक बर्फ का लुफ्त उठाने के राड़ी टॉप पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विभाग की ओर से कोई इंतजामात नहीं किया गया ऐसे में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है ।

Next Post

सिद्धपीठ श्री कोटेश्वर क्रिकेट टुर्नामेन्ट के आयोजन कर्ताओ को हार्दिक शुभकामनाए व बधाई

सिद्धपीठ श्री कोटेश्वर क्रिकेट टुर्नामेन्ट के आयोजन कर्ताओ को मेरी ओर से व राष्ट्रवादी युवावाहिनी उत्तराखंड की ओर से हार्दिक शुभकामनाए व बधाई शेखर जी हम इस टुर्नामेन्ट के कभी मुख्य बल्लेबाज हुआ करते थे आदरणीय बडे भाई जी ओमप्रकाश पैन्यूली जी हमारे कप्तान हुआ करते थे, जगदम्बा प्रसाद पैन्यूली […]

You May Like