बड़कोट:(मदन पैन्यूली) नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनुपमा रावत ने पालिका के वार्ड नम्बर एक व दो में स्थानीय लोगों के साथ चौपाल लगाकर क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की।तथा उन्होंने लोगों का आह्वान किया की नगर पालिका को स्वच्छ रखने में अपनी जिम्मेदारी को निभाना प्रत्येक नागरिक का कर्तब्य है।नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने कहा कि 4 जनवरी से होने वाले स्वछता सर्वेक्षण में सभी लोग अपनी नगर पालिका को नम्बर एक बनाने में अपना सहयोग करें।चौपाल में सफाई निरीक्षक जयानन्द सेमवाल ने भी लोगों को सम्बोधित कर नगर पालिका को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए जागरूक किया।चौपाल में वार्ड वासियों ने अपने वार्ड की बिभिन समस्याएं नगर पालिका अध्यक्ष के समुख रखी।जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने लोगो को समस्याओं के शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर अधिषासी अधिकारी मनजीत कौर, वार्ड सभासद श्रीमती परिता रावत, श्रीमती मधु टम्टा, जयेन्द्र रावत, अजय रावत, रविन्द्र सिंह, अमित रावत, बिपिन रावत , प्रेम सिंह राणा ,सहित कई लोग उपस्थित रहे।
जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने बैठक ली
Thu Jan 3 , 2019
उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली ) जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान पुलिस एंव एआरटीओ को नियमित छापेमारी कर शराब पीकर वाहन चलाने , ओवर लोडिंग , तेज रफ्रतार व वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश देते हुए पाये जाने पर […]
