पिथौरागढ़:प्रदेश के वित्त संसदीय कार्य एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पंत द्वारा अपने दो दिवशीय जनपद पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान बुधवार को लंदन फोर्ट तथा देव सिंह मैदान के निकट निर्माणाधीन बहुमंजिली वाहन पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव पर्यटन उत्तराखंड शाशन दिलीप जावलकर भी मौके पर मौजूद रहे। लंदन फोर्ट भ्रमण के दौरान मा. पेयजल मंत्री ने कहा कि यह किला पिथौरागढ़ जिले की एक ऐतिहासिक धरोहर है, इसके संरक्षण हेतु सुधारीकरण कार्य के पश्चात आम जनता पर्यटकों हेतु इसे खोल दिया गया है। इससे निश्चित रूप से यहाँ पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि किले के भीतर एक संग्रहालय भी तैयार किया जा रहा है इस हेतु उन्होंने सचिव पर्यटन को निर्देश दिए कि वह किले में संग्रहालय को स्थापित करने हेतु विभागीय स्तर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आम जनता जिनके पास ऐतिहासिक धरोहर आदि संरक्षित की गई है वह इस संग्रहालय में दान स्वरूप उपलब्ध कराएं इस हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से एक अपील आप जनता हेतु प्रकाशित कराएं।मा. मंत्री ने कहा कि किले में पिथौरागढ़ जनपद के ऐतिहासिक, सास्कृतिक, काष्ठ कला की जानकारी से संबंधित वस्तुओं आदि को भी रखा जाय ताकि यहाँ आने वाले पर्यटकों को इसकी जानकारी मिल सके और वह यहां के इतिहास व संस्कृति के बारे में भी जान सकें।
किले के भ्रमण के पश्चात कैबिनेट मंत्री पंत ने सचिव पर्यटन व अन्य अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ देव सिंह मैदान के निकट निर्माणाधीन बहुमंजिली कार पार्किंग का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि उक्त पार्किंग का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाय साथ ही उन्होंने मैदान तथा पार्किंग के बीच खाली स्थान को बंद करते हुए पैवेलियन बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उक्त संबंध में सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर द्वारा मौके पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता से पार्किंग की डिजाइनिंग तथा किये गए कार्य तथा प्राप्त बजट के सापेक्ष भौतिक प्रगति की जानकारी ली गई। तथा कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि वह देव सिंह मैदान तथा पार्किंग के मध्य छुटे स्थान पर पैवेलियन का निर्माण किए जाने हेतु डिजाइनिंग तैयार कर प्रस्ताव शाशन को भेजना सुनिश्चित करें तथा पार्किंग का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
पार्किंग निर्माण के संबंध में कार्यदायी संस्था पीआईयू भीमताल के सहायक अभियंता विनीत कुमार द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान तक 12 करोड़ 38 लाख प्राप्त धनराशि के सापेक्ष लगभग 17 करोड़ रुपए तक का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। पार्किंग में कुल 190 वाहन पार्क किए जा सकते हैं इसके अतिरिक्त 50 दुकानें पार्किंग स्थल पर बनाई जा रही हैं। उक्त परियोजना की कुल लागत 34 करोड़ 93 लाख रुपये हैं।
इस दौरान अध्यक्ष कुमाऊँ मंडल विकास निगम केदार जोशी,नवागंतुक जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदाण्डे, मुख्य विकास अधिकारी वंदना, प्रभागीय वनाधिकारी डॉ विनय कुमार भार्गव, अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र वल्दिया, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र लुंठी, उप जिलाधिकारी एस के पाण्डे समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।