उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली) भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 94 जन्मदिवस पर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को एम्बुलेंस भेंट की l साथ ही गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों के जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु टेली मेडिसन सेवा का शुभारंभ किया l विधायक श्री रावत ने कहा कि एंबुलेंस के माध्यम से मरीजों. घायलों को उच्च चिकित्सालयो में ले जाने में सुविधा होगी .वही टेलीमेडिशन सेवा प्रारंभ होने से जनपद के गंभीर बीमारी से ग्रस्त गरीब मरीजों को जिला चिकित्सालय मैं ही उपचार मिल पाएगा l उन्होंने ने कहा कि गंभीर बीमारियों के चिकित्सक न होने पर भी टेली मैडिसन सेवा के माध्यम से बाहर बड़े चिकित्सालय में बैठे चिकित्सकों से सीधे वार्ता कर वह मरीजों की जांच . एक्स रे . सीटी स्कैन आदि ऑनलाइन दिखाकर सलाह व दवाएं लिखकर उपचार यही किया जा सकेगा . जिससे ग़रीब जनता को को उपचार हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा वहीं कम धन व धनाभाव में उपचार भी हो सकेगा l जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि गरीब गंभीर रोगियों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में ही इलाज मिल पाएगा जिससे उन्हें बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा इलाज में व्यय भी कम होगाl इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चंदन सिंह पवार .मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ विनोद नौटियाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व चिकित्सालय स्टाफ मौजूद थे l