देहरादून: मसूरी के लोकप्रिय विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी महोत्सव को भव्य रूप पहाड़ी संस्कृति ,खान पान को बढ़ावा देकर स्थानीय उत्पादन की ओर जनता का ध्यान रखते हुए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अबसर बढ़ाने में महोत्सव का अच्छा प्रयास रहेगा। मेला समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी एस मुगरेशन ने यातायात व्यवस्था ,सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ इस वर्ष महोत्सव को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है जिलाधिकारी ने प्रेस से ज़्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के लिए सहयोग देने की अपील की इस अबसर पर मसूरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मेले की सभी तैयारियां पूरी करली गई है ।मंगलवार25 दिसम्बर2018 को मसूरी महोत्सव का शुभारंभ पूरी तरह की तैयारियों के साथ किया जाएगा इस अबसर पर जी यम वी इन के महाप्रबंधक बी यल राणा उप जिलाधिकारी मनुज गोयल मौजूद रहे
मसूरी विंटर कार्निवाल का ब्रांड एमिबिसदर महान लेखक रेक्सीन बांड को बनाया गया है।कार्यक्रम निम्न प्रकार से संम्पन किये जायेंगे। विशेष pahadon ki goonj यूट्यूब चैनल प्रेस वार्ता देखें शेयर करें।