रोहित शर्मा के रिकॉर्ड शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लख़नऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा किया,रोहित ने छोटी दीवाली के दिन बल्ले से विस्फोट कर देशवासियो को जीत का तोहफा दिया।भारत की जीत पर सभी देशवासियो को बधाई।
मक्कूमठ गांव निवासी न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी के हाईकोर्ट नैनीताल के न्यायाधीश बनने पर क्षेत्रीय जनता ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है
Thu Nov 8 , 2018
ऊखीमठ। मक्कूमठ गांव निवासी न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी के हाईकोर्ट नैनीताल के न्यायाधीश बनने पर क्षेत्रीय जनता ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है। 80 के दशक में गांव में ही प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद रवींद्र मैठाणी अपने पिता चंद्रादत्त मैठाणी के साथ कर्णप्रयाग चले गए। इंटरमीडिएट की […]