वहरे देव भूमि की सरकार
============================
उत्तराखंड के चेनलो ने कर दिया तार तार।
चाहे 2013 की आपदा हो या सरकार।।
चैनलों से नहीं छूट रही नेताओं की यारी ।
अब होरही है रोज इंस्टिंग की तैयारी ।।
छोटे अखबार ने सच्चाई से जगाया ।
इन्होंने दूर रखने का सडयंत्र रचाया।
जब असलियत से मुंह छिपाओगे ।।
उत्तराखंड में बेईमानी का सडयंत्र रचना सुरु करोगे ।
तभी तो वेइमनो को स्टिंग सेटिंग्स करने का मिलता है मौका बार बार ।।
मृत्युंजय जैसे कितनो की मृत्यु कराने के लिए अधिकारियों ने कर दिया तैयार।
इसका मतलब साफ है।
पहले वाले खेल खेल खेलने के होगये सब आदि।
इन अपराधी ने उत्तराखंड के लोग को बनाया पहले अपराधी ।।
उत्तराखंड होगई मुख्यमंत्री बनने के लिये उद्योग ।
इसके लिए करले बेटा सभी प्रकार के योग।।
उत्तराखंड देव भूमि है।
यह तो अपराधी को छोड़ेगी नहीं।
अपराधी के कारण ओर को भी तोड़ेगी।
आज विधायक का वेतन 332000 हजार
फिर भी बेईमानी करने का करते हैं इंतजार।
मेरी माने त्रिवेन्द्र सरकार ।
पत्रकारो के कल्याण के लिये ।
नारायण दत्त तिवारी जी का रहा प्यार ।
उनकी राह पर चलो तो होंगे सब बेकार ।।
पत्रकार कल्याण कोष को 15 करोड़ कराईये।
बीमारियों में 10लाख से ज्यादा का इलाज की सुभिधा दिलाये ।।
पेंशन10हजार रुपये कराईये ।
विधानसभा में पत्रकार के हित का संकल्पआया है उसके पास कराइये ।
मृत्यु पर पत्रकारों को दस लाख दें सरकार।
सरकार की साख काम करने से दिखाई देरही है। तभी तो स्टिंग की तैयारी होरही है।
जीतमणि पैन्यूली
संयोजक उत्तराखंड पत्रकार संघठन समन्वय समिति