देहरादून के सीमांत तहसील त्यूनी के खत बाबर के बागी गाँव में आग से एक आवासीय मकान जलकर राख होगया।आग लगने की वजह बिजली का शार्टसर्किट होना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम बागी गाँव में बिजली के शार्टसर्किट से लगी आग से जोध राम का आवासीय मकान जलकर राख हो गया ।घटना से क्षेत्र में गम और गुस्से का माहौल है । आग की भीषण लपटों ने घर में रखा सामान पल भर में स्वाह कर दिया । गनीमत यह रही की कोई जन हानि नहीं हुई ।
कथक नृत्यांगना एवं फिल्म प्रोड्यूसर आरुषि पोखरियाल को अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स मिडिल ईस्ट में स्थान प्राप्त हुआ है
Fri Oct 26 , 2018
कथक नृत्यांगना एवं फिल्म प्रोड्यूसर आरुषि पोखरियाल को अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स मिडिल ईस्ट में स्थान प्राप्त हुआ है। आरुषि को पत्रिका में महिला सशक्तीकरण एवं समाजसेवा के क्षेत्र में यह सम्मान मिला है। पत्रिका के ‘गर्ल्स पवार’ अंक में आरुषि की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आइडब्ल्यूईपी इंटरनेशनल वूमेन प्रोग्राम […]
