आर्थिक परिषद,प्रन्यास परिषद, सचिवालय, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय, महासभा और सुरक्षा परिषद, जैसे छः अंगों से सुसज्जित और 193 देशों की सदस्यता वाले संयुक्त राष्ट्र संघ (uno) के स्थापना मदिवस( 24 अक्टूबर 1945 )पर भारत सहित सभी सदस्य देशों को शुभकामनाएं।विश्व मे आपसी भाईचारा बढे, शान्ति बनी रहे,और आतंकवाद का सर्वनाश हो,सभी को उचित न्याय मिले, सभी को मूलभूत सुविधायें प्राप्त हो,वसुधैव कुटुम्बकम की जो भावना भारतीय जनमानस मे है,ऐसी ही भावना विश्व के सभी देशों में हो,इन्ही कामनाओं के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थापना दिवस की सभी को बहुत बहुत शुभकामनाए
पहाड़ों की गूंज