बड़कोट में 1 व 2 अक्टूबर को होगा परंपरागत खेलों का आयोजन
मदन पैन्यूली/–बड़कोट। जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय परंपरागत खेल प्रतियोगिता का किया जा रहा है। जिसके तहत नौगांव ब्लॉक स्तरीय परंपरागत खेल प्रतियोगिता का आयोजन 1 व 2 अक्टूबर को जीआईसी बड़कोट में होगा।
इसकी जानकारी देते हुए नौगांव खंड शिक्षा अधिकारी आरबी सिंह ने बताया है कि 1 व 2 अक्टूबर को जीआईसी बड़कोट में परंपरागत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ब्लॉक के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों व ग्राम पंचायतों के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया है कि परंपरागत खेलों में पिठ्ठा ग्राम प्रतियोगिता में 14 व 18 वर्ष के प्रतिभागी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे। वहीं रस्साकस्सी में भी 14 वा 18 वर्ष के प्रतिभागी ही प्रतिभाग कर पाएंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 27 सितंबर तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय व खंड विकास अधिकारी कार्यालय में पंजीकृत करवा सकते हैं।