देहरादून:उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली एवं महासचिव प्रमोद कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री प्रकाश पंत जी से भेंट की गई सर्वप्रथम वित्त मंत्री द्वारा सम्पूर्ण कार्यकरिणी को बधाई दी गयी। नवनिर्वाचित कार्यकरिणी द्वारा वित्तमंत्री को सचिवालय की ज्वलन्त मांगों,समस्याओं यथा पदोन्नति में ठहराव के दृष्टिगत समीक्षा अधिकारियों को 5 साल की सेवा पर नॉन फंक्शनल ग्रेड पे 5400 वेतनमान अनुमन्य कराने, समीक्षा अधिकारियों की रुकी हुई डी पी सी और सचिवालय सेवा के अस्थानांतरणीय सेवा के चलते ट्रांसफर एक्ट में छूट का उपबंध करने, उपार्जित अवकाश की सीमा 300 से 500 दिवस करने , लेखा संवर्ग में समीक्षा अधिकारियों के समायोजन करने और महिला कार्मिको के पाल्यों हेतु क्रेच की व्यवस्था सुधारने आदि के संबंध में अवगत कराया गया। वित्त मंत्री जी द्वारा सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन कार्यकरिणी प्रदान किया गया। संघ द्वारा सचिवालय में समीक्षा अधिकारियों के अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नति में देरी के संबंध में अवगत कराने पर वित्त मंत्री जी द्वारा पदोन्नति में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव,सचिवालय प्रशासन विभाग से दुरभाष पर वार्ता कर ज्येष्ठता सूची को शीघ्र अंतिम कर पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।