नई दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि देहरादून में दिनांक 07 व 08 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए उत्तराखण्ड तैयार है। प्रदेश में पहला इन्वेस्टर्स समिट होने वाला है। उसके लिए हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस इन्वेस्टर समिट में लगभग 77 हजार करोड़ के निवेश की उम्मीद है। 65 हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किये जा चुके हंै। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निवेश सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में निवेशक अपनी भागीदारी निभायेंगे। राज्य में न सिर्फ ऑटोमोबाइल सेक्टर बल्कि हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म, योगा सौर ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भी निवेश लाने की कोशिश होगी। जिससे तराई के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर पैदा होगें तथा राज्य की आर्थिकी को मजबूती मिल सकेगी।
स्वस्थ पत्रकारिता से स्वस्थ चिंतन संभव- राज्यपाल उत्तराखंड
Wed Oct 3 , 2018
स्वस्थ पत्रकारिता से स्वस्थ चिंतन संभव- राज्यपाल उत्तराखंड हरिद्वार, 3 अक्टूबर, उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने कहा कि अच्छी पत्रकारिता स्वस्थ चिंतन को बढ़ाती है। उनकी नजर में संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने वाली पत्रकारिता ही अच्छी पत्रकारिता है। वे आज यहां इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट […]

You May Like
-
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी के पुरोला को जिला बनाओजिला मुख्यालय पुरोला से 150 से 200 किमी की दूरी में होने से उन्हें काफी सारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। -स्थानीय लोगों को हर छोटी या बड़ी समस्या के लिये इतना लम्बा सफर तय करना पड़ता है। -जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण वहां के विकास पर ध्यान नहीं दिया जाता है। -उनका कहना है कि पुरोला को जिला बनाने से यह सारी परेशानी खत्म हो जाएंगी। अलग जिला बनाने की मांग क्षेत्रवासियों ने बताया कि 24 फरवरी 1960 में उत्तरकाशी जिला टिहरी से अलग हुआ था। उस समय रवांई परगना उत्तरकाशी जिले में शामिल किया गया था। यह क्षेत्र बड़कोट, पुरोला, नो गांव, मोरी तहसील के अंदर आता है। 1960 में रवांई के लोगों ने अलग जिले की मांग शुरू कर दी थी। उसके बाद उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पृथक जिले की मांग और तेज हुई, जिसके चलते सरकार ने राज्य के 4 नए जिलों की घोषणा में यमुनोत्री को जिला बनाने की बात कही थी। जिससे पुरोला के लोग भड़क गए और तब से लगातार पुरोला को जिला बनाने की मांग की जा रही है।
Pahado Ki Goonj July 31, 2018