रामलीला की 67वीं पुनरावृत्ति,डीएम करेंगे उद्धघाटन
लोक गायिका जागर पदमश्री बसंती बिष्ट को गढ़गौरब सम्मान
उत्तरकाशी। श्री आदर्श रामलीला समिति की 67वीं लीला का आयोजन 4 अक्टूबर यानि बृहस्पतिवार से शुभारंभ हो रहा है। लीला का उद्घाटन डीएम डॉ आशीष चौहान करेंगे। इसी दिन रामलीला समिति के द्वारा उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका(जागर) पदमश्री बसंती बिष्ट को गढ़गौरब सम्मान से भी नवाजेगी। इस आशय की जानकारी समिति के अध्यक्ष रमेश चौहान, मुख्य उदघोषक जयेन्द्र पंवार व महासचिव भूपेश कुड़ियाल ने दी। समिति के उक्त पदाधिकारियो ने बताया कि रामलीला के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि डीएम के अलावा विशिष्ट अथितियों मे वयोवृद्ध नेम चंद ,शांति प्रसाद शास्त्री मानस प्रेमी,शांति ठाकुर के अलावा केदार मंदिर के महंत राघवानंद दास, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य उमेश बहुगुणा, विश्व्नाथ मंदिर के महंत जयेन्द्र पूरी,एडवोकेट उमेश कपूर,जीतवर सिंह राणा व सुभाष सोनी होंगे। समिति की ओर से यह भी बताया गया कि रामलीला आयोजन के दौरान श्री रामलीला स्मारिका के छठे अंक का भी विमोचन किया जाएगा।