गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान धरना स्थल पर मनाएगा आक्रोश दिवस

Pahado Ki Goonj

गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान धरना स्थल पर मनाएगा आक्रोश दिवस ।

साथियों 24 साल गुजरने के बाद भी मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई ।जबकि राज्य बने हुए 18 साल हो गए ।हमने सोचा था कि, हमारा अपना राज्य बनेगा ,अपना हाई कोर्ट होगा मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को हम सजा दिलाएंगे लेकिन राज्य बनने के 18 साल बाद भी मुजफ्फरनगर कांड के दोषी आज भी खुलेआम घूम रहे है । 18 साल बीतने के बाद भी शहीदों के सपनों की राजधानी गैरसैंण नहीं बनाई गई ।जिसके कारण आंदोलनकारियों में बहुत आक्रोश है।
हमारा सब आंदोलनकारी शक्तियों से ,कर्मचारियों,मातृशक्ति, पूर्व सैनकों, संस्कृति कर्मियों, छात्र शक्ति, समस्त सामाजिक संगठनों से विनम्र अनुरोध है धरना स्थल हिंदी भवन के सामने आक्रोश जताने के लिए पहुंचने का कष्ट करें।

कार्यक्रम- आक्रोश दिवस

दिनांक : *2 अक्टूबर 2018*

समय 11 बजे प्रातः।

स्थान। धरना स्थल, हिंदी
भवन के सामने

निवेदक।
गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान, देहरादून।

Next Post

समाचार

1-मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा हुए रिटायर,भावुक हुए आखिरी दिन,कहा सुप्रीम कोर्ट हमेशा सुप्रीम ही रहेगा। 2-उत्तराखण्ड सरकार जहाँ इन्वेस्टर समिट के लिए पूरा जोर लगाये हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य की मूलभूत सुविधाओं के लिए राज्य के लोगों को जूझना पड़ रहा है, सरकारी स्कूल सरकार बन्द कर रही है, […]

You May Like