- कल रविवार को फेंडेश्वर महादेव मंदिर अष्टादश महापुराण समिति की बैठक
जय फेंडेश्वर महादेव
टेहरी:दिनेश भजनियाल ने कहा कि आप सबके के सहयोग से अष्टादश महापुराण की केमर, आरगढ और अपर केमर में इस पुनीत कार्य के लिए जो विभिन्न गावों में बैठकें हुई, समस्त गावों के समस्त जनप्रतिनिधियों एंव ग्राम वासियों द्वारा महापुराण के लिए बडचढ वाणीदान दिया और साथ ही साथ तन, मन और धन से महापुराण में सहयोग देने का अशावसन दिया गया और लोगों में इस महायज्ञ के लिए जो उत्साह देखा गया मन को बडी सन्तुष्टी हुई,,और आप सब के सहयोग से सभी गावों में मिलन व भ्रमण कार्यक्रम समाप्त हो गया,
और अब सबसे महत्वपूर्ण समय आ गया है कि अष्टादश महापुराण के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाना है सर्वसम्मति के निणर्य अनुसार एक चयन समिति होगी, चयन समिति द्वारा जिस व्यक्ति को इस कार्य हेतु चुनेगी उसे वह स्वीकार्य होगा, ।
जिसका दिनांक 23/9/2018 दिन रविवार प्रात: 10 बजे स्थान कोठियाडा में चयन समिति द्वारा उदघोषणा की जानी है
अतः सभी महानुभाव बैठक में पधारने का कष्ट करेगे तथा अगले कार्यक्रम हेतु अपने अपने सुझाव देने क कृपा करेगें जिससे अष्टादश महापुराण सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके,
इसलिए आप सभी भक्तजनों एवं समाजसेवी, और बुद्धिजीवी लोगो से निवेदन है कि आप उक्त दिन को निश्चित समय पर पहुंच कर इस महायज्ञ के सफल संचालन हेतु अपने विचार व्यक्त करेगे,,,
और जिन ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक अपने 11सदस्यीय सूची अभी तक नहीं भेजी है उन से विशेष निवेदन है कि आप 20/9/18 तक अपने सूची ग्रुप में डाल दे,,,
इसी उम्मीद के साथ हम सब अधिक से अधिक संख्या 23/9/18 को उपस्थित होकर इस महायज्ञ के समिति के गठन के साक्षी बनेगे,