मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने पुल का उद्घाटन किया

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने पुल का उद्घाटन किया

उत्तरकाशी/ चिन्यालीसौड़ /मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत एवं प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी , एवं यमुनोत्री विधायक केदार सिंह  के चिन्यालीसौड़ पहुंचने  पर जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा ,जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल सहित बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।चिन्यालीसौड़ में आर्च ब्रिज शुभारंभ करने के साथ साथ किया लोकार्पण कर 1अरब 39 करोड़ 61लाख 12 हजार सहित 39 योजनाओं दी सौगत ।टेहरी जल विकास निगम इंडिया लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया आर्च पुल देखने से सैलानियों केलिये कोतुहल का विषय बनगया है। टेहरी जल विकास निगम के अधिकारि व कर्मचारी कार्यक्रम रहे।
दिचली-गमरी पट्टी के 42 गाँव के लोगो को मुख्यमंत्री ने आर्च ब्रिज के रूप में दिया  तोफहा दिया । इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा ,जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल सहित बीजेपी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चिन्यालीसौड़ में आर्च ब्रिज सहित11योजनाओं का किया लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान निम्नवत घोषणा की।
1- कुमार कोट- नागराजा मंदिर- कल्याणी गांव मोटर मार्ग 2- हरेथी- जिनेथ-पैंथर मोटर मार्ग।3- जगड़ गांव -सेम नागराजा मोटर मार्ग।4- अनोल से बगोड़ी -पुजारगांव मोटर मार्ग।5- रोंतल-मुड्किल मोटर मार्ग।6- सुनार गांव- भड़कोट-अनोल मोटर मार्ग।7- जानकी चट्टी रिंग रोड।8- ब्रह्मखाल- जसपुर -खरादी खनेड़ा मोटर मार्ग।9- जोगत दिचली मोटर मार्ग गमरी गाड़ जसपुर।10- राजकीय इंटर कॉलेज जिव्या कोट का नाम स्वर्गीय महिमानंद नौटियाल के नाम।11- महाविद्यालय ब्रहमखाल का नाम स्वर्गीय अतर सिंह के नाम करने की घोषणा महाविद्यालय ब्रहमखाल में भवन निर्माण की घोषणा।13-महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ मे पीजी कक्षा संचालित करने की घोषणा।14 – महाविद्यालय परिसर में वाईफाई एवं अतिरिक्त कंप्यूटर देने की घोषणा की।

Next Post

चारधाम यात्रा मेंश्री बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्री - 2130

चारधाम यात्रा मेंश्री बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्री – 2130  चमोली जनपद पुलिस से मिली जानकारी से उत्तराखंड के चारधमो में देश विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था सदियों से है चारधाम यात्रा में श्री बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्री – 2130कुल यात्री – 857026 श्री हेमकुंड साहिब जी आने वाले […]

You May Like