सूर्य भगवान को प्रातः जल चढ़ाना चाहिए
सूर्य भगवान को प्रातः जल चढ़ाना चाहिए
आज रविवार को तुलसी माता को जल नहीं चढ़ना चाहिए
सूर्य भगवान को प्रातःस्नान कर जल चढ़ाना चाहिए हमारे जीवन में अच्छे कार्य करते रहने केलिये सूर्य नारायण भगवान अपने प्रकाश से अंधकार को चीरते हुए नई आशा की किरणों को प्रतिदिन सुबह सुबह हमारे कल्याण के लिए विखेरता है ताम्र पात्र से सूर्य भगवान को जलचढाते समय हृदय के पास लाकर दोनों हाथ के बीच पत्र से धीरे धीरे जल चढ़ाये ।पात्र पर सूर्य भगवान का प्रतिबिम्ब दिखाई देगा ।प्रतिबिम्ब को एकाग्रता से देखते रहिये ।इस प्रक्रिया से आँख ज्योति बढ़ जाती है।