औचक निरीक्षण में 11 कार्मिक मिले नदारद
प्रभारी डीएम आशीष भटगांई ने तलब किए स्पष्टीकरण
………………………………………………………..
नई टिहरी। प्रभारी डीएम आशीष भटगांई व सीडीओ ने विकास भवन समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयांे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 11 अधिकारी-कर्मचारी बिना बताए अनुपस्थि पाए गए। उन्होंने संबंधित कार्मिकों का स्पष्टीकरण तलब किया है।
गुरूवार को प्रभारी डीएम भटगांई ने जिला मुख्यालय के डेढ़ दर्जन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन अधिकारी और आठ कर्मचारी बिना छुट्टी लिए नदारद मिले। इसमें ईई पीएमजीएसवाई-द्वितीय आरपी पंत, ईई पेयजल निगम रकमपाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानी राजकुमार वर्मा के अलावा वरिष्ठ सहायक पंचास्थानी विजेंद्र कैंतुरा, कनिष्ठ सहायक पीएमजीएसवाई शशिकांत, रामचंद्र चमोली, अनुसेवक पुरुषोत्तम दत्त, डीएसटीओ कार्यालय के आउटसोर्स कर्मी प्रदीप सजवाण, संगीता रतूडी, पेयजल निगम की निर्मला देवी, अनुसेवक लघु सिंचाई किशन दास भारती शामिल है। उन्होंने लघु सिंचाई, पीएमजीएसवाई, आरडब्ल्यूडी, बाल विकास, अल्प बचत, मत्स्य, पंचस्थानी चुनावालय, युवा कल्याण, अर्थ एवं संख्या, सेवायोजन, स्वजल, लोनिवि एवं जल निगम आदि कार्यालयों का निरीक्षण करने के दौरान कार्यालयध्यक्षों को ऑफिस साफ-सुथरे और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कहा कि सभी कार्मिक सुबह 10 बजे और सांय पांच बजे ही कार्यालय छोडें। उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति दर्ज करने के साथ ही बॉयोमेट्रिक मशीन से भी उपस्थिति लगाएं। उन्होंने संबंधित पटलों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की पदनाम पट्टिका का हिन्दी सहित दूसरी राज्य भाषा संस्कृत में भी लगाने के निर्देश दिए।
जौनपुर के चार गांवों में शराब पर लगाया प्रतिबंध
Fri Aug 24 , 2018
जौनपुर के चार गांवों में शराब पर लगाया प्रतिबंध उल्लंघन करने पर करेंगे सामूहिक बहिष्कार ……………………………………. कंडीसौड़ (टिहरी)। जौनपुर ब्लॉक के चार गांवों की अहम बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि गांवों में होने वाले सामूहिक कार्यों में अब शराब परोसने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इस नियम का […]
You May Like
-
मूलभूत सुविधाओं के अभाव में दिन काट रहे वन गुर्जर
Pahado Ki Goonj February 15, 2020