उत्तरकाशी बलात्कार कांड के विरूद्ध गाँधी पार्क गेट पर हुआ प्रदर्शन
देहरादून:हमारा उत्तर जन मंच ‘हम’ के नेतृत्व में आज विभिन्न जनसन्गठनो ने आज गाँधी पार्क देहरादून के गेट पर एकत्र होकर उत्तरकाशी बलात्कार कांड के विरुद्ध प्रदर्शन किया और बलात्कारियो को तुरंत फ़ान्सी देने की मांग की.
हम के अध्यक्ष रनवीर चौधरी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बाहरी व्यक्ति पहाडो मे इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
प्रदर्शन मे ‘हम’ के साथ ही ओर्गेनाईजेशन फ़ोर ह्युमन राईट्स एंड एन्वायर्नमेन्ट ‘ओहरे’ के अध्यक्ष भास्कर चुग, नयी दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप, आर टी आई लोकसेवा के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, जनक्रान्ति मोर्चा के सुरेश नेगी सहित कई सन्गठन शामिल हुए. इस मौके पर निम्नलिखित माँगे एक मेमोरन्डम के माध्यम से की गई –
1. उत्तरकाशी की घटना की जांच पुलिस से नहीं करा कर सीबीसीआईडी या एस आई टी से करा कर बलात्कार के दोशियो को शीघ्र फ़ान्सी हो.
2. उत्तराखंड में बाहरी लोगों का सत्यापन पुलिस घर घर जाकर करे.
3. जिस थाना की घटना है वहाँ के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के विरूद्ध ठोस कार्यवाही हो.
4. पोर्न साईट्स और अश्लील साहित्य पर कम्पलीट बैन लगे.
5. भू कानून को हिमाचल की तर्ज़ पर संशोधित किया जाये.
6. पहाड़ से पलायनवादी मानसिकता को खत्म करने को अभियान चले.
कार्यक्रम में में रणवीर चौधरी, भास्कर चुग, अनूप नौटियाल, समीर मुन्डेपी, अमर सिंह कश्यप, मनोज ध्यानी, जयदीप सकलानी, मनोज बिज्लवाण, कमल देवराडि, अजय शाह, मेहर चौहान, उदवीर पन्वार, प्रदीप सुयाल, आशीष निराला, सुनीता सिंह, हेमलता पंत, विनोद रावत, सन्जीव शर्मा, सुशील सैनी, संजय दत्त शर्मा, अशोक वर्मा आदी शामिल रहे.