जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड नौगांव की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़कोट में संपन्न हुई
बड़कोट- जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड नौगांव की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़कोट में संपन्न हुई । इस वर्ष विज्ञान संगोष्ठी का विषय औधोगिक क्रांति ” क्या हम तैयार हैं? पर आयोजित की गई । संगोष्ठी में विकासखंड के लगभग डेढ़ दर्जन विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ! जिसमें कुमारी सविता कक्षा 9 राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुराडी प्रथम स्थान पर तथा नवीन हसन कक्षा 10 राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव द्वितीय स्थान पर तथा तृतीय स्थान मनीषा भंडारी कक्षा 8 गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बड़कोट ने प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. एस डी मिश्रा प्रवक्ता डायट बड़कोट जिला विज्ञान अकादमिक समन्वयक डॉ.एस.एस बिष्ट प्रवक्ता डाइट बड़कोट तथा निर्णायक की भूमिका शक्ति रतूड़ी प्रवक्ता डायट व एम एस रावत प्रवक्ता रा.इ.का. बड़कोट ने निभाई । आर.ए.एस.चौहान विज्ञान समन्वयक राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट ने छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी एवं चयनित छात्र छात्राओं को जिले में प्रतिभाग करने के दिशा निर्देश भी दिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रसाद बिजल्वाण ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शुभकामनाएं दी । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में स्वयंसेवी जयेंद्र सिंह रावत ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी।