HTML tutorial

स्व.राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय के छात्रों की समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो 11अगस्त से होगी तालाबंदी

Pahado Ki Goonj

 स्व.राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय के छात्रों की समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो 11अगस्त से होगी तालाबंदी

मदन पैन्यूली उत्तरकाशी बड़कोट – स्व.राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय टटाऊ बड़कोट विगत कई वर्षों से कई समस्याओं से जूझ रहा है ,और कई बार शासन – प्रशासन समस्याओं से अवगत भी कराया गया लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया । जिस कारण छात्र संगठन धरना प्रदर्शन व तालाबन्दी के लिए विवश है ।

छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को उप जिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया । छात्रों की मांग है की बड़कोट महाविद्यालय में बी.ए. के प्रत्येक विषय में 20 – 20 सीटें बढ़ायी जायें। साथ ही स्थाई रूप से संस्कृत, गृहविज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र व कला छात्र – छात्राओं की रूचि के अनुसार खोले जायें । एम.ए. ,एम.एस.सी.
की रेग्युलर क्लासें खोली जायें ।छात्र ,छात्राओं का कहना है कि यदि शीघ्रातिशीघ्र हमारी समस्याओं निराकरण नहीं हुआ तो समस्त छात्र संघ 11 अगस्त 2018 ( शनिवार ) को अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन एवं ताला बन्दी के लिए विवश होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष नवीन जगूडी दीपक सिंह सहित अनेक छात्र मौजूद मौजूद थे।
 

Next Post

Pahadonkigoonj प्रदेश के मुख्य समाचार

 चन्द्रशेखर पैन्यूली देहरादून–पीएम मोदी से मिलेंगे सी एम त्रिवेन्द्र सूबे के कई मुद्दों पर पीएम से होगी चर्चा,राज्य के लंबित मुद्दों पर होगी चर्चा चर्चा के लिए पीएम मोदी से मांगा समय–सीएम,कल दिल्ली जा सकते है सीएम त्रिवेन्द्र  हल्द्वानी–सिंचाई विभाग का एक और बड़ा कारनामा उजागर विभाग ने ठेकेदार के […]

You May Like