HTML tutorial

उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद एवं तहसील स्तर शिविर में जनसामान्य की समस्याओं को सुन कर मौके पर अधिकारीयों को शिकायत दूर करने के निर्देश दिये

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद एवं तहसील स्तर शिविर में जनसामान्य की समस्याओं को सुन कर मौके पर अधिकारीयों को शिकायत दूर करने के निर्देश दिये

उत्तरकाशी
संवेदनशील एवं जवाब देही प्रशासन, सरकार की शीर्श प्राथमिकताओं में है जनसामान्य की समस्याओं का निस्तारण जनपद एवं तहसील स्तर पर ही  शिकायत का निवारण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 23 शिकायतें पंजीकृत हुयी। जिसमें से अधिकतर शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान द्वारा मौके पर ही किया गया। शिविर में दुर्गा प्रसाद ने कहा वह केंसर रोग से पीड़ित है तथा बैंक लोन भी लिया है बैंक लोन किस्त देने में असमर्थ है लोन किस्त समय बढ़ाने व ईलाज हेतु सहायता का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी को मुफ्त ईलाज कराने के निर्देश देते हुए बैंक किस्त समय बढ़ाने का अस्वाशन दिया। ममता ने बताया कि मेरे पति का अप्रैल माह में एक्सीडेंट हो गया था। कमाने वाला कोई नहीं है परिवार भूखमरी की कगार पर है नौकरी दिलाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने ममता को कामकाजी महिला छात्रावास में पीआरडी के माध्यम से नौकरी पर रखने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारी को दिए। कमल लाल ने अगोड़ा-घटूगाड़ में ट्राली खराब होने की   शिकायत करते हुए आवागमन हेतु ट्राली ठीक कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने आपदा मद से दो दिन के भीतर ट्राली ठीक कराने के निर्देश जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को दिए।
गोरषाली निवासी जगमोहन पौंटी निवासी विनोद, सुषील कुमार ने कहा कि उनका मकान आपदा से क्षतिग्रस्त हुआ है।  परिवार के साथ रसोई में रहना पड़ रहा है, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की मांग की।जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास सूची में शामिल  करने के निर्देश देते हुए मनरेगा में सूचीबद्ध कराते हुए कार्य दिलाने के  निर्देश परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण को दिए। रविन्द्र रावत ग्राम पंचायत मठ ने मठ-लमकोटी  सड़क किमी. 1 का निर्माण 2006 में किया गया था  वर्षा  के कारण सारी सड़क का डामरीकरण उखड़ गया तथा सड़क में बड़े-बड़े गड्डे हो गयें हैं जिनमें पानी भरने से दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है सड़क को ठीक करने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिषासी अभियंता को शीघ्र  गड्डा भरान व मरम्मत करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान सौरा ने कहा कि सौरा -सारी  मोटर मार्ग बनें पांच वर्ष हो गयें है मगर अभी तक आरटीए द्वारा सड़क पास नहीं की गई है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ से पूछे जाने पर बताया गया है कि रोड़ की चौड़ाई मानक के अनुसार कम है तथा अन्य कमियां भी होने के कारण एआरटीओ (परि )द्वारा निरीक्षण कर पास नहीं की गई है। सौंरा प्रधान द्वारा ही सिचाई नहर का निर्माण अधूरे में छोड़ने की भी शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को संबंधित खण्ड विकास अधिकारी से नहर निर्माण की जांच कराने के निर्देश दिए। अंजना जोशी  ने कहा कि वह गरीब विधवा है उसके रहने के साथ ही आर्थिक सहायता दिलाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को आर्थिक सहायता हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिए।
सुमित्रा देवी ने ग्राम डांग पति द्वारा उसे और बच्चों को प्रतिदिन मारने एवं पीटने की शिकायत की । जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस को सुमित्रा देवी के पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खजान सिंह, कीर्ति सिंह, भगत सिंह ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय राउमा उपला पांव में  शिक्षकों  की कमी बताते हुए शिक्षकों की तैनाती का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षाधिकारी को स्थानान्तरण नीति के तहत अनिवार्य रूप से शिक्षकों की तैनाती करने के निर्देश दिए। ग्राम माण्डों कलम सिंह राणा ने 13 जुलाई को अतिवृश्टि से मकान से लगी सुरक्षा दिवार एवं शौचालय की क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को तुरन्त जांच कर सहायता राशि देने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य, परियोजना निदेशक आर.एस .रावत, सहायक निदेशक बचत वीणा त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल सिंह मटूड़ा, डेयरी प्रेमलाल नौटियाल, महाप्रबन्धक उद्योग एस.एस रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे, डाक्टर सुजाता सिंह, आदि उपस्थित थे।

Next Post

यमुना घाटी के बड़कोट से देहरादून व विकासनगर के लिए प्रतिदिन सुगम यातायात सेवा के लिए बड़कोट में आज रवाई-दून घाटी मैक्सी कैब एसोसिएशन ने बिधिवत रूप से कार्यालय शुभारम्भ प्रोफेसर रुकम सिंह असवाल व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया,

बड़कोट :यमुना घाटी के बड़कोट से देहरादून व विकासनगर के लिए प्रतिदिन सुगम यातायात सेवा के लिए बड़कोट में आज रवाई-दून घाटी मैक्सी कैब एसोसिएशन ने बिधिवत रूप से कार्यालय शुभारम्भ प्रोफेसर रुकम सिंह असवाल द्वारा किया गया बड़कोट :रवाई-दून घाटी मैक्सी कैब एसोसिएशन प्रतिदिन बड़कोट से देहरादून व विकासनगर […]

You May Like