उत्तरकाशी, यमनोत्री को पृथक जनपद की मांग को लेकर दो अगस्त को होगी आम बैठक तथा15अगस्त से होगी भूखहड़ताल
मदन पैन्यूली बड़कोट:यमनोत्री रवांई घाटी को पृथक यमुनोत्री जनपद को बनाये जाने की माग को लेकर संघर्ष समिति की एक लॉज बड़कोट मे एक बैठक हुई , जिसमे जनपद उत्तरकाशी से यमुनाघाटी का अलग यमुनोत्री नाम से पृथक जनपद बनाये जाने की मांग को लेकर चर्चा की , और 15 अगस्त से संघर्ष समिति के अध्यक्ष अब्बल चंद कुमाई के भूख हड़ताल की चेतावनी को समर्थन दिये जाने तथा आगामी
आंदोलन की रूपरेखा को लेकर विचार विमर्श किया गया 24 जुलाई 2018को यमुनोत्री जनपद की मांग को लेकर समिति के अध्यक्ष अब्बलचंद कुंमाई व अन्य प्रतिनिधियों ने देहरादून में यमनोत्री क्षेत्र के विधायक व भाजपा के जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल के नेतृत्व में 24 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की जिसमे उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक परस्थिति को देखते हुए पृथक जनपद की मांग की लेकिन पूरी बात को सुनने के बात शिष्टमंडल को दो टूक कहा कि अलग जनपद का सपना देखना छोड़ दो । मुख्यमंत्री की स्पष्ट मना करने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल व यमनोत्री विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक केदार सिंह रावत भी आहत है ।पिछले विधान सभा चुनाव में विधायक केदार रावत ने यमनोत्री को पृथक ज़िला बनाने को लेकर खूब भाषण दिए थे लेकिन अब स्थानीय जनता के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे विधायक को दो टूक सुनना पड़ा कि जिला नही बन सकता तो उनका आहत होना भी लाजमी है । इन सब बातों को देखते संघर्ष समिति ने पूरे क्षेत्र की 2 अगस्त को आम बैठक बुलाई है तथा 15 अगस्त से भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
इस मौके पर अब्बल चंद कुमाई, महिपाल सिंह , जयेंद्र रावत , गोविंद राम डोभाल, भरत सिंह चौहान, विशाल मणि रतूड़ी, नरोत्तम रतूड़ी, शांति बेलवाल , उज्जवल सिंह असवल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी , उत्तम रावत, सुरेंद्र रावत, भगवान सिंह, पूरण सिंह, मनमोहन रावत, रविन्द्र रावत , सुभाष रावत.राजेश उनियाल , पूरण सिंह रावत, श्रीमति कृष्णा राणा, भजन सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।