देहरादून: अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिलाधिकारी देहरादून, एस. ए. मुरुगेशन ने मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा उत्तराखंड में अगले 36 घंटों में जारी भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए देखते हुए दिनांक 28 जुलाई 2018 को जनपद में स्थित समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों तथा कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों का 1 दिन का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को उक्त अवकाश के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
टेहरी उत्तकाशी की मुख्य खबरें
Sat Jul 28 , 2018
उत्तरकाशी: बारिश का कहर जारी, जिले की 33के वी लाईन के ब्रेक डॉन अंधेरे में डूबा उत्तरकाशी जिला। लागातार हो रही झमाझम बारिश से विधुत विभाग नहीं कर पा रहे कार्य शुरु, कल रात्री को 11:30 पर उत्तरकाशी,बड़कोट,पुरोला,नौगांव,मोरी, भटवाड़ी ,चिन्यालीसौड़ मैं छाया अंदेरा।। तिलाडी बडकोट में यमुना माॅ का रौदर […]
