HTML tutorial

100 यूनिट बिजली खर्च करने वालो के बिल में 50 फीसदी की छूट

Pahado Ki Goonj

100 यूनिट बिजली खर्च करने वालो के बिल में 50 फीसदी की छूट
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर राज्य के ऊर्जा विभाग ने सबसे बड़ा फैसला लेते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। राज्य में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों के बिल में 50 फीसदी की छूट सब्सिडी के तौर पर सरकार वहन करेगी।
बता दें कि पहाड़ के ऐसे हिम अच्छादित क्षेत्र है जो कि हाई एल्टीट्यूड की श्रेणी में आते हैं वहां यह छूट 200 यूनिट बिजली तक मिलेगी। राज्य में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 11 लाख 80 हजार के करीब है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में यह ऐलान किया। जानकारी देते हुए सचिव ऊर्जा, आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया है कि आज मुख्यमंत्री के एलान के बाद, जल्द ही लोगो को यह लाभ मिलेगा।

Next Post

100वें दिन उत्कल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष मिहिर प्रताप दास* उपवास पर बैठे हैं

*छठा दिन* 16 सितंबर 2024 सत्याग्रह स्थल राजघाट, वाराणसी *न्याय के दीप जलाएं* 100 दिनो का सत्याग्रह आज छठे दिन में प्रवेश कर गया। सुबह 6 बजे सर्व धर्म प्रार्थना के साथ सत्याग्रह की शुरुआत हुई। *उत्कल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष मिहिर प्रताप दास* उपवास पर बैठे हैं। मूलतः ओडिशा […]

You May Like