देहरादून। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से जुड़े स्टिंग मामले में हाईकोर्ट ने आज होने वाली सुनवाई स्थगित कर दी है। अब अगली सुनवाई सात जनवरी को होगी। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कपिल सिब्बल हरीश रावत की पैरवी कर रहे हैं।
बता दें कि मामले में पूर्व में कोर्ट ने सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दे दी थी। इससे पहले की सुनवाई में सीबीआई की ओर से कोर्ट को अवगत कराया गया था कि वह इस मामले में हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जा रही है। इस पर हरीश रावत ने सीबीआई की ओर से इस मामले में जांच करने के अधिकार को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि जब राज्य सरकार ने राष्ट्रपति शासन के दौरान की गई सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन वापस लिया था और जांच एसआईटी से कराने का निर्णय लिया था तो सीबीआई को जांच का अधिकार है ही नहीं। एकलपीठ ने सीबीआई की रिपोर्ट पर कहा था कि उसके समक्ष मुख्य विचारणीय विषय 31 मार्च 2016 के सीबीआई जांच के राज्यपाल के आदेश, 2 फरवरी के अध्यादेश और 15 मई 2016 के राज्य सरकार द्वारा सीबीआई के बजाय एसआईटी से जांच के आदेश की वैधता की जांच करना है। कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई इस मामले में एफआईआर दर्ज करने को स्वत्रंता है और जांच शुरू कर सकती है, लेकिन अग्रिम कार्यवाही न्यायालय के अंतिम आदेश पर आधरित होगी।
कांग्रेसियों ने किया सहायक श्रमायुक्त का घेराव
Fri Nov 1 , 2019
महानगर अध्यक्ष ने श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधन को कार्रवाई की मांग की देहरादून। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने उप श्रमायुक्त कार्यालय में सहायक श्रमायुक्त जोशी से मुलाकात कर उन्हें मजदूर वर्ग की समस्याओं से अवगत कराते हुए विभिन्न समस्याओं […]
