हम धर्म और सत्य के साथ खडे थे, खडे हैं, और खडे रहेंगे -ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’
‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज की हमेशा सत्य का साथ देने के लिए धर्माचार्य का नाम के साथ साथ काम करने का धर्म के अनुयायीयों को सनातन के मार्गदर्शन करते हुए निर्भय होकर धर्म ध्वज का परंपरा को विश्व ऊंचा स्थान दिला रहे हैं ! जय महाराजजी ने अपनी वाणी से पद की गरिमा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं! यहि देश हित में करते हुए धर्म के अनुयायी को जोड़ रहे हैं! आगे
पढ़ें
आप पत्रकार हैं तो अपने को सम्मान चाहते हैं तो लाईक और शेयर कीजिए,इस विज्ञप्ति को अपने अखबार, पोर्टल न्यूज में अवश्य प्रकाशित कीजिए जीतमणि पैन्यूली संयोजक अखिल भारतीय प्रेस सम्मेलन 26 फरवरी 2025प्रयाग राज ज्योतिर्मठ शंकराचार्य शिविर सेक्टर 19 मोरी मार्ग के दक्षिण भाग गंगा नदी की ओर,सहयोग, दान G-PAY no.9456334283,