काशीपुर। उधम सिंह नगर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला काशीपुर का है। जहां विपरीत दिशा से आ रहे टैम्पो ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.बता दें, मृतक अंकित यूपी के मुरादाबाद के फसियापुरा गांव का रहने वाला है और काशीपुर में अपने दोस्त राजपाल के साथ राजमिस्त्री का काम करता था। अंकित के पिता की एक साल पहले मृत्यु हो चुकी है। जिस कारण घर के भरण-पोषण का जिम्मा उसके कंधे पर आ गई थी। बीते सोमवार को अंकित अपने राजमिस्त्री दोस्त के साथ बाइक से मजदूरी करने जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे टैम्पो ने दोनों बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंकित की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से दोनों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया। जहां घायल राजपाल का उपचार चल रहा है। वहीं, अंकित की मौत की खबर सुनकर परिजन भी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे. वहीं घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है।
कोटद्वार के बेस अस्पताल में जन औषधि केंद्र बंद होने के कगार पर
Tue Nov 19 , 2019
कोटद्वार. हर जरूरतमंद को दवा उपलब्ध करवाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना गढ़वाल के द्वार कोटद्वार में टूटता नजर आ रहा है। बाजार से 70 फीसदी तक कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराने के लिए अस्पताल में खुला जन औषधि केंद्र बंदी के कगार पर पहुंच गया है क्योंकि […]
