HTML tutorial

सॉर्ट सर्किट से कपड़े की भरी दुकान में लगी आग,नगदी ओर मशीनों सहित लगभग दश लाख का

Pahado Ki Goonj

*

सॉर्ट सर्किट से कपड़े की भरी दुकान में लगी आग,नगदी ओर मशीनों सहित लगभग दश लाख का माल हुआ खाक*

नई टिहरी, रात्रि करीब पोने ग्यारह बजे दिनेश कुमार पुत्र श्री सिकल दास डिजाइनर टेलर पी डब्ल्यू डी मार्ग बौराड़ी , निकट IDBI बैंक के सामने की कपड़े व टेलर की दुकान है में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई दुकान जलकर पूरी तरह खाक हो गई

रात्रि लगभग 9:30 बजे अत्यधिक बारिश हो रही थी रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद दुकान मालिक दिनेश अपने भाई ओर एक कर्मचारी के साथ घर चले गए थे सॉर्ट सर्किट से दुकान पर आग लग गई जिसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा मालिक को लगभग 10:45 पर फोन पर दी गई।

आगजनी से पूरी दुकान जलकर खाक हो गई है जिसमें लगभग दस लाख का सामान व नगदी जलकर खाक हो गया
रात्रि को पड़ोसियों ओर व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता करम सिंह तोपवाल के द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह खो गई थी।


प्रातःपूर्व काबिना मंत्री दिनेश धनाई और जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता कर्म सिंह तोपवाल ओर ब्यापारियों ने दुकान का मौका मुआयना कर जिला प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की । और कहां की पीड़ित व्यक्ति बहुत गरीब परिवार का है बैंक से लोन लेकर अपना कारोबार शुरू किया था आगजनी की वजह से वह बुरी तरह हताश है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

आगे पढ़ें

Chitra  इंटरनेशनल  आर्ट gallery  में 10 प्रदर्शनी  आज 4 से  प्रारम्भ

Next Post

विशेषज्ञ समिति ने यूसीसी का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री धामी को सौंपा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की सभी विधिक प्रक्रिया जल्द ही पूरी करने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। इससे पूर्व पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने यूसीसी का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री धामी को सौंपा। सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई […]

You May Like