ह्यूस्टन में भारतीय महावाणिज्यदूत अनुपम राय ने कल कंसास अस्पताल विविद्यालय में कल गिल्राट और उनके परिजन से मुलाकात की और उन्हें सुषमा का संदेश सौंपा।
‘केएसएचबी टीवी’ ने खबर दी कि राय ने मंत्री और भारत की जनता की तरफ से गिल्राट को बधाई देते हुए कहा, ‘भारत इयान गिल्राट की बहादुरी को सलाम करता है। उनके शीघ स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं।’
गिल्राट को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।
राय ने कहा कि सुषमा स्वराज के 73 लाख फालोअर हैं जिन्होंने भी अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।
उन्होंने कहा, ‘आपको जब भी जरूरत होगी, हम आपके साथ खड़े होंगे।’
इस पर गिल्राट ने प्रतिक्रि या दी, ‘‘मैं आप सभी से मिलने के लिए आशान्वित हूं।’
कंसास स्वास्थ्य प्रणली विश्द्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ग्रिलाट और उनका परिवार उनके यात्रा के लिए समर्थ होने पर भारत आने के लिए आमंत्रित है।
पिछले सप्ताह गिल्राट के हाथ में उस समय गोली लग गई थी जब 51 वर्षीय अमेरिकी वरिष्ठ नौसैन्य कर्मी एडम पुरिंटन ने दो भारतीय पीड़ितों पर नस्लीय टिप्पणियां करते हुए गोली चलाई थी।